Tuesday, April 27, 2010

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता पर सेमिनार

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में कैसे सफलता हासिल करें, विषय पर सेमिनार रविवार को मुख्य डाकघर के सामने होटल मोहन कांटीनेंटल में होगा, जिसमें रैजोनेंस के अतिरिक्त निदेशक (ग्लोबल बिजनेस डेवलपमेंट) आशीष शर्मा +1 +2 के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को टिप्स देंगे। सेमिनार शाम साड़े पांच बजे आयोजित होगा। रैजोनेंस कोटा राजस्थान का इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (आईआईटी-जेईई) की कोचिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है।

News about Resonance - Dainik Jagran, 25th April 2010

No comments:

Post a Comment

Visitor's count

Followers